मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक,
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जाएं वीर अनेक...।
फूलों के जीवन और उनकी चाहत को चरितार्थ करती इन पक्तियों से बेहतर परिचय पुष्पों का शायद ही हो। यकीनन प्रकृति की इस अमूल्य अमानत पर कौन न बलिहारी जाए। माना जाता है कि आप यदि उदास हैं तो फूलों के बीच कुछ वक्त गुजारिए आपकी उदासी और तनाव चंद मिनट में दूर हो जाएगा। मोबाइल द्वारा ली गईं फूलों की ये कुछ तस्वीरें मेरे प्रकृति के प्रति लगाव को बयां करती हैं। आपको ये तस्वीरें कैसी लगीं कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा।
|
English Gulab |
|
English Rose Yellow |
|
Type of Madhumalti |
|
Rat ki rani |
Comments
Post a Comment