परिंदें अभी उड़ान में हैं....!
आकाश में उड़ते पक्षियों की ये लंबी कतारे बताती हैं कि ये पक्षी एक लंबी सफर की उड़ान के बाद वापस अपने देश अपने घरों को लौट रहे हैं। मेरठ से सटे हस्तिनापुर में भी सर्दियों का मौसम खत्म होते ही कई हजार मील का सफर तय कर दूसरे देशों से आए प्रवासी पक्षी वापस अपने देश का रुख करने लगते हैं। ऐसे ही कुछ परिंदों की इन तस्वीरों पर आप भी डालिए नजर और हमें बताइए कैसी लगीं आपको ये तस्वीरें:-
Comments
Post a Comment