इक रंग सफेद
सफेद रंग को शांति, सद्भावना और शोक का प्रतीक माना जाता है। सर्दी की शुरूआत होते ही जहां विभिन्न रंगों वाले फूलों का अपना एक अलग आकर्षण होता है, वहीं चमकीले सफेद रंग के फूलों की अपनी एक अलग छटा दिखाई पड़ती है। आज मोबाइल के कैमरे से कैद की गईं सफेद फूलों की ये तस्वीरें पोस्ट कर रही हूं। ये आपको कैसी लगीं कमेंट बाॅक्स में जरूर बताइएगा। गुलदाउदी बोगनवेलिया नींबू बेला रात की रानी/हारश्रृंगार रात की रानी/हारश्रृंगार नींबू