पेट पूजा की तैयारी, ...किसान के खेत से हुई जमकर चोरी
अरे, मेरी तस्वीरें मत खींचो! इतने बड़े खेत से दो चार गेहूं की बालियां तोड़ भी ली तो क्या ही बुरा किया...। अपने खाने का इंतजाम तो कैसे ही करना पड़ेगा..., ये तोते शायद यही कह रहा हों। इन तस्वीरों का श्रेय जाता है कैमरामैन अनुज को। उन्होंने बताया कि एक दिन शाम के वक्त शहर के बाहरी छोर पर एक किसान के खेत से गेहूं चुरा रहे थे। ये दृश्य कैमरे में कैद हो गया। जी हां, शहर में लगातार पेड़ों की संख्या घट रही है। वहीं फलदार पेड़ों की संख्या भी कम हो रही है। ऐसे में फल खाने वाले पक्षियों के पास भी विकल्प नहीं बचे हैं। ऐसे में उन्हें अनाज का सहारा लेना पड़ रहा है। यही कारण है कि यह तोता भी गेहूं की हरी बालियां तोड़कर ले जा रहा था।